मारुति ने दुनियाभर में सिआज, अर्टिगा और एक्सएल6 मॉडल की 63493 कारों को रिकॉल किया - FREE NEWS ALERT 2019

Latest

FREE NEWS ALERT 2019, latest news


Friday, December 6, 2019

मारुति ने दुनियाभर में सिआज, अर्टिगा और एक्सएल6 मॉडल की 63493 कारों को रिकॉल किया

नई दिल्ली. मारुति ने भारत समेत दुनियाभर में सिआज, अर्टिगा और एक्सएल6 मॉडल की 63,493 गाड़ियां रिकॉल की हैं। ये सभी पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड (एसएचवीएस) वेरिएंट वाली कारें हैं। इनकी मोटर जेनरेटर यूनिट (एमजीयू) में खामी होने की आशंका है। कंपनी ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।

जिन गाड़ियों में खामी नहीं होगी उन्हें तुरंत लौटा दिया जाएगा
इस साल एक जनवरी से 21 नवंबर तक मैन्युफैक्चरिंग वाली गाड़ियां रिकॉल में शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि जिन कारों में खामी होगीउनके पार्ट्स बदलने के लिए कुछ समय रखा जाएगा। यह सर्विस मुफ्त दी जाएगी। जिन गाड़ियों में दिक्कत नहीं होगी, उन्हें तुरंत लौटा दिया जाएगा। कंपनी ने ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है।

ग्राहक ऑनलाइन भी पता कर सकते हैं कि उनकी गाड़ी रिकॉल में शामिल है या नहीं। इसके लिए कंपनी की वेबसाइट marutisuzuki.com के टॉप पर इम्पोर्टेंट कस्टमर इन्फो टैब पर जाकर गाड़ी का चेसिस नंबर डालकर चेक कर सकते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सिंबॉलिक इमेज।


source https://www.bhaskar.com/business/news/maruti-suzuki-ciaz-ertiga-xl6-models-car-news-updates-recalled-63493-units-126224455.html

No comments:

Post a Comment