पारदर्शी पर्दे एवं ग्लास चैंबर से थाने व चौकियों में होगी सुनवाई https://ift.tt/3bFA59P - FREE NEWS ALERT 2019

Latest

FREE NEWS ALERT 2019, latest news


Monday, May 18, 2020

पारदर्शी पर्दे एवं ग्लास चैंबर से थाने व चौकियों में होगी सुनवाई https://ift.tt/3bFA59P

कोराेना संक्रमण काे देखते हुए पुलिस थाने व चौकियों में पब्लिक डीलिंग धीरे-धीरे शुरू कर रही है। इसके लिए थाने में शिकायत सुनने के लिए अलग से जगह होगी। निर्धारित दूरी बनाए रखने के लिए पारदर्शी प्लास्टिक एवं ग्लास चैंबर का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह व्यवस्था सभी थाने व चौकियों में की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के अनुसार पुलिस कमिश्नर केके राव ने सभी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए यह क़दम उठाने का निर्देश दिया है। सीपी ने कहा कि शिकायत सुनते समय उचित दूरी बनाए रखें। थाना एवं चौकियों में पब्लिक डीलिंग के लिए अलग से जगह तैयार की जाए। पब्लिक डीलिंग के समय पुलिस और पब्लिक के बीच में पारदर्शी प्लास्टिक, ग्लास चैंबर आदि का प्रबंध किया जाए।

सभी थाना प्रबंधक सुनिश्चित करेंगे कि थाने में काम करने वाले सभी पुलिस कर्मियों के लिए हैंड वॉश, सेनिटाइजर, मास्क की कोई कमी न होने पाए। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सुनवाई के दौरान पुलिस एवं पब्लिक के बीच में पारदर्शी प्लास्टिक एवं ग्लास चैंबर होने से पुलिसकर्मियों में संक्रमण होने की संभावना कम होगी। थाने में आने वाला शिकायतकर्ता की सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AHEOej
via IFTTT

No comments:

Post a Comment