बुजुर्ग महिला की हुई मौत, इलाके के लोग कोरोना के डर से आगे नहीं आए तो पुलिस के जवानों ने अंतिम यात्रा के लिए दिया कंधा https://ift.tt/2X1WMPW - FREE NEWS ALERT 2019

Latest

FREE NEWS ALERT 2019, latest news


Monday, May 18, 2020

बुजुर्ग महिला की हुई मौत, इलाके के लोग कोरोना के डर से आगे नहीं आए तो पुलिस के जवानों ने अंतिम यात्रा के लिए दिया कंधा https://ift.tt/2X1WMPW

कोरोना काल से ही दिल्ली पुलिस लगातार मानवता का परिचय देती आ रही है। सोमवार को एक बार फिर पुलिस ने बेहतरीन काम कर एक बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार कराया। बीमारी की वजह से इस महिला की मौत हो गई थी। जिस वजह से महिला के पति ने पुलिस थाने पहुंच मदद की गुहार लगायी। इसके बाद पुलिस के तीन जवानों ने महिला की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें कंधा दिया।
थाने में तैनात चार कांस्टेबल के साथ अंतिम संस्कार कराया
डीसीपी साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक आरपी मीणा ने बताया आज सुबह जसपाल सिंह (66) नाम के बुजुर्ग जैतपुर थाने पहुंचे। उन्हाेंने स्थानीय थानाध्यक्ष से मुलाकात कर जानकारी दी कि उनकी 62 वर्षीय पत्नी का बीमारी की वजह से निधन हो गया है। वह मूलरुप से पंजाब के रहने वाले हैं, दिल्ली में उनका कोई रिश्तेदार नहीं। इस बुजुर्ग महिला का पिछले कई महीनों से इलाज चल रहा था। बुजुर्ग ने यह भी कहा आज के हालात जो चल रहे हैं, उसे देख कोई मदद करेगा इसकी आंशका कम है। बुजुर्ग की पूरी बात सुन थानाध्यक्ष आनंद स्वरुप ने उन्हें सात्वांना दी और इस दुख की घड़ी में हिम्मत रखने की बात कही।

थाने में तैनात चार जवानों कांस्टेबल सुनील, धर्मेन्द्र, राहुल और रविकांत को इस काम के लिए लगाया गया। इन्होंने महिला की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें कंधा दिया और शमशान घाट पर अंतिम संस्कार कराया। इलाके के लोग कोरोना के डर की वजह से आगे नहीं आए, जिस कारण बुजुर्ग जसपाल सिंह को पुलिस की मदद लेनी पडी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The death of an elderly woman, the people of the area did not come forward due to the fear of Corona, then the police personnel gave the shoulder for the last visit


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zNU7le
via IFTTT

No comments:

Post a Comment